View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4303 | Date: 27-Oct-20012001-10-272001-10-27किसी और को कुछ ना कहा तो कोई बात नहींSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kisi-aura-ko-kuchha-na-kaha-to-koi-bata-nahimकिसी और को कुछ ना कहा तो कोई बात नहीं,
ऐ दोस्त मेरे पहले खुद तो समझा करो ।
गहरी बातों का मतलब तुम यूँ ही ना निकाला करो,
ना समझ सको कुछ, तो समझने का दावा ना करा करो ।
किसीकी दिल की लगी को दिल्लगी ना समझा करो,
चाहतों से किसीकी तुम यूँ ना नफरतें किया करो ।
खुद को ज्ञानी सिद्ध करने के लिये ना यूँ उपदेश दिया करो,
खुदा सबको समझा रहा है ना बीच में बोला करो ।
ना कर सको किसीको खुश, तो मुँह बंद रखा करो,
कि दिल जलाकर किसीका अपने घर में रोशनी ना किया करो ।
किसी और को कुछ ना कहा तो कोई बात नहीं