View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3259 | Date: 26-Feb-19991999-02-261999-02-26कृपा-कृपा क्या कर रहा है तू, मिला ले तू कृपानाथ से हाथSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kripakripa-kya-kara-raha-hai-tu-mila-le-tu-kripanatha-se-hathaकृपा-कृपा क्या कर रहा है तू, मिला ले तू कृपानाथ से हाथ,
दिल की धडकन बढ़ जाएगी जब, बस जाएँगे दिल में तेरे दीनानाथ।
जग लगने लगेगा सुंदर जब, परम सुंदर बसेंगे तेरे नयनों में आज,
खो जाएगा तू खुदा में, जब दिल में बस जाएँगे वह, तेरे हृदयनाथ।
नही है अकेला तू इस जग में, नही है तू अनाथ,
ले-ले साथ तू अपने, के तू बन जाएगा अनाथों का नाथ।
कर्म कर तू कुछ ऐसे के सबकुछ मिल जाएगा अपनेआप,
माँग माँगकर क्या करेगा, के आखिर रहे जाएँगे तेरे खाली हाथ।
हो ले साथ तू उसके के बन जाएँगे सारे काज,
कृपा की वर्षा यूँ ही होती रहेगी जब मिला लेगा तू कृपानाथ से हाथ।
कृपा-कृपा क्या कर रहा है तू, मिला ले तू कृपानाथ से हाथ