View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1549 | Date: 12-Jun-19961996-06-121996-06-12मैं तेरा प्यार, ओ दिलदार पाना चाहता हूँ (2)Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=maim-tera-pyara-o-diladara-pana-chahata-humमैं तेरा प्यार, ओ दिलदार पाना चाहता हूँ (2)
ना मुझे कुछ आता है, ना ही मैं कुछ और जानता हूँ|
ना कुछ भी और मैं पाना चाहता हूँ, मैं तेरा प्यार ...
मैं तेरा दीवाना हूँ, दीवाना मैं तुझे चाहता हूँ।
पाया जाता है कैसे तेरा प्यार, इस बात से अनजाना हूँ।
तेरे प्यार की गहराई में, मैं खो जाना चाहता हूँ।
हूं मैं तेरे लायक या नही, ये भी ना मैं जानता हूँ।
ना ही जानना चाहता हूँ कुछ और, कि मैं तेरा प्यार ...
जगी है आस दिल में मेरे नई-नई, इस आस को पूरी करना चाहता हूँ,
कि मैं तेरा प्रेमामृत पीना चाहता हूँ, मैं तेरा प्यार पाना ...
मैं तेरा प्यार, ओ दिलदार पाना चाहता हूँ (2)