View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1552 | Date: 15-Jun-19961996-06-151996-06-15वर्षों जतन किया जिस दिल का, हमने तो बहुत ही सँभालकरSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=varshom-jatana-kiya-jisa-dila-ka-hamane-to-bahuta-hi-sambhalakaraवर्षों जतन किया जिस दिल का, हमने तो बहुत ही सँभालकर,
वह तेरी एक ही नज़र में तेरा हो गया, हमारे पास वह ना रहा,
बता तो सही ओ जादूगर मेरे, तुने ऐसा कौन-सा जादू किया।
ना लूभा सका जिसे कोई उसे एक पल में ही तुने अपना बना लिया, बता...
पा ना सका काबू जिस दिल पर, उस दिल पर तुने कब्जा ज़मा लिया, बता...
ना मानी कभी मेरी भी जिसने, उसको तुने कैसे मना लिया, बता...
खिंचता है जो सबको अपनी ओर, उसे तुने अपनी ओर खिंच लिया, बता...
बाँधा तुने किस ड़ोर से कि दिल मेरा बँध गया, बता तो सही, बता...
मेरी हर बात का जिसने इन्कार किया उसने कैसे तेरा स्वीकार किया, बता...
नादानीयत और नासमझी से भरे मेरे दिल को कैसे तुने समझा लिया, बता...
वर्षों जतन किया जिस दिल का, हमने तो बहुत ही सँभालकर