View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2203 | Date: 16-Aug-19971997-08-161997-08-16ना आए तुझे कोई आँच, ना आए पास तेरे दर्द का तूफानSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-ae-tuje-koi-ancha-na-ae-pasa-tere-darda-ka-tuphanaना आए तुझे कोई आँच, ना आए पास तेरे दर्द का तूफान,
मिल जाए तेरा सारा दर्द हमें, के यही बंदगी करते है।
हो जाए कभी रहमत तेरी हम पर, मिल जाए मंजूरी हमें, कि हम यही सोचते है,
समझले तू भी हमें अपना साथी, के इसकी निशानी चाहते है हम।
करते है बहुत कोशिश, मगर सच्चे दिल से तुझे पुकार नही पाते है हम,
करनी है बंदगी प्यार से हमें, कि अब तो तुझ तक पहुँचना है।
कर लिया बहुत इंतजार, अब तेरी बीती भी सुननी है हमें,
तेरे हाल को अपना हाल बनाना है हमें, कि तेरी दिल की गहराइयों में डूबना है हमें।
सह ले सबकुछ हम भी तेरी तरह हँसकर, की थोड़ा दर्द तुझसे उधार लेना है हमें,
किम्मत होगी उसकी जो भी अदा करेंगे, कि दर्द भरी वह दवा पानी है हमें।
ना आए तुझे कोई आँच, ना आए पास तेरे दर्द का तूफान