View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2384 | Date: 17-Mar-19981998-03-171998-03-17ना जिंदगी की हमें तमन्ना है, ना मौत का कोई डर है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-jindagi-ki-hamem-tamanna-hai-na-mauta-ka-koi-dara-haiना जिंदगी की हमें तमन्ना है, ना मौत का कोई डर है।
मगर प्यार पाना है हमें, यही तो हमारी मंजिल है।
तेरा प्यार तुझसे है ना जुदा, जब तेरी मेरी मंजिल का खुदा है।
करुँ मैं कहाँ से शुरु, तू ही मेरी शुरूआत है, तू ही तो मेरा अंत है।
मंजूर है खामोश रहना मुझे, के तू ही तो मेरी आवाज़ है।
जब तू है मेरे साथ में, जब तू है मेरे पास में, महसूस कमी को कैसे कर सकते है।
देना है तो दर्द ऐसा देना, ना जिक्र मैं इसका करुँ, ना फरियाद में उलझना है।
एक बार पूछ लूँ मैं तो तुझे, जो मंजूर नही मुझे, क्या वह मंजूर तो तुझे है।
तेरा प्यार ही तो आस है, तेरा प्यार ही मेरी प्यास है, बस मुझे तेरी तो तलाश है।
पाना है तुझे तो, तू ही तो मेरी जिंदगी का हँसीन राज है।
ना जिंदगी की हमें तमन्ना है, ना मौत का कोई डर है।