View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 427 | Date: 18-Oct-19931993-10-181993-10-18नींद में आप आते है पर ख्वाब तो नही हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ninda-mem-apa-ate-hai-para-khvaba-to-nahi-haiनींद में आप आते है पर ख्वाब तो नही है,
नजर में आप समाए है पर कोई नजारा नही है ।
श्याम मतवाले मेरे, मोहन मतवाले मेरे, कौन-सा खेल खेले आप मुझसे,
ना सताओ हमें यूँ नंदलाल, पहले ही है माया के सताए हुए हम।
हमें अपनी शरण में ले लो प्रभु, हमें अपनी शरण में ले लो, चरणों में हमें जगा दे दो ।
दूर कर अज्ञान, हमें थोडा ज्ञान दे दो प्रभु, आपकी सच्ची पहचान दे दो,
करो मुक्त हमें सुख-दुख की इन बँधी हुई जंजीरों से, हमें मुक्त कर दो प्रभु।
रहकर साथ प्रभु, रहकर पास, हमसे आप छुपे ना फिरो प्रभु, अपने दर्शन दे दो,
प्यार भरी आँखों से अपनी हम पर प्यार बरसा दो, हमें अपनी शरणो में ले लो ।
पास बैठकर लंबी मुलाकात हमसे आप कर लो, हमें अपने जैसा बना लो ,
खेलेंगे हम आपके साथ फीर खेल होगी उसमें प्यार की पेलम-पेल ,
हमें अपने अंदर छुपा लो, फिर चाहे जहाँ छुपाना हो छुप जाओ आप प्रभु …….
नींद में आप आते है पर ख्वाब तो नही है