View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1866 | Date: 15-Nov-19961996-11-151996-11-15पल बीते तो भले बिते, बीतते पल को मैं रोकना ना चाहूँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pala-bite-to-bhale-bite-bitate-pala-ko-maim-rokana-na-chahumपल बीते तो भले बिते, बीतते पल को मैं रोकना ना चाहूँ,
पर हरपल मेरी ऐसी बीते, गीरधर मैं तेरा संग पाऊँ|
है तमन्ना यही मेरी ए खुदा, मैं तो ऐसी ही जिंदगी चाहूँ,
मिल जाए बस इतना मुझे, तो मैं तुझसे कुछ और ना चाहूँ|
कोई भी दिन हो, कोई भी पल हो, हर वक्त मैं तो तुझे ही चाहूँ,
अगर कहे तू मुझे कुछ माँगने को, तो मैं तुझसे यही माँगना चाहूँ|
साथ पाऊँ मैं तेरा कुछ इसतरह कि अपनी हस्ती मिटा पाऊँ,
ना रहे मेरा अस्तित्व बाकी, मैं पूर्णरूप से तुझमे समा जाऊँ|
नहीं है फरियाद कोई वक्त से, नाही तुझसे कुछ कह ना पाऊँ,
जानता है तू सबकुछ प्रभु, अब अपना अज्ञान मिटाना मैं चाहूँ|
पल बीते तो भले बिते, बीतते पल को मैं रोकना ना चाहूँ