View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4365 | Date: 23-Aug-20022002-08-232002-08-23प्रभु हाथ बड़ा तेरा सबसे, प्रभु साथ बड़ा तेरा सबसेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-hatha-badaa-tera-sabase-prabhu-satha-badaa-tera-sabaseप्रभु हाथ बड़ा तेरा सबसे, प्रभु साथ बड़ा तेरा सबसे,
दुनिया एक झमेला, जिस में लगा रहे तेरा मेरा, पर हाथ बड़ा .....
थामने वाला है जब तू फिर कोई गिराने वाला कहाँ रहा,
पलक में सबकुछ बदलने वाला तू है सबसे बड़ा खेलैया,
थामा जिसने तेरा हाथ, पाया उसने तो तेरा साथ ।
बदले अंदाज उसके बदले फिर सारे काज,
बिना साज़ बजने लगी मीठी मीठी आवाज, प्रभु हाथ ....
पाना साथ तेरा, पकड़ना हाथ प्रभु तेरे आसान नहीं ये काज,
लगी लगन जिसे तेरी बुझी उसकी सारी प्यास, प्रभु हाथ .....
प्रभु हाथ बड़ा तेरा सबसे, प्रभु साथ बड़ा तेरा सबसे