View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2710 | Date: 18-Sep-19981998-09-181998-09-18प्रभु तू वफा निभाने में कोई कमी नही रखता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-tu-vapha-nibhane-mem-koi-kami-nahi-rakhata-haiप्रभु तू वफा निभाने में कोई कमी नही रखता है,
प्रभु मैं बेवफाई निभाने में कोई कमी नही रखता हूँ।
प्रभु तू मुझे प्यार करने में कोई कमी नही रखता है,
प्रभु मैं शिकायत करने में कोई कमी नही रखता हूँ।
प्रभु तू मुझे देता है हर वक्त, देने में ना कमी रखता है,
माँगता हूँ हरवक्त मैं तुझसे, माँगने में ना मर्यादा रखता हूँ।
प्रभु करता है प्यार तू बेहद, ना सीमा कोई उसमें बाँधता है,
प्रभु मैं सीमा बाँधे बिना कुछ करना भी नही चाहता हूँ।
जोड़ता है तू तार दिल के दिल से, ना कभी जुदा करता हूँ,
तोड़ता हूँ मैं संबंध दिल के, दिल से ना कभी निभाता हूँ।
प्रभु तू वफा निभाने में कोई कमी नही रखता है