View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4679 | Date: 28-Feb-20182018-02-282018-02-28रहमत तेरी ऐ परवरदिगार रहमत तेरी, बस रहे रहमत तेरीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rahamata-teri-ai-paravaradigara-rahamata-teri-basa-rahe-rahamata-teriरहमत तेरी ऐ परवरदिगार रहमत तेरी, बस रहे रहमत तेरी,
तेरे नजरों के करम ने ही सारे भ्रम तोड़े है।
डूबती हुई कश्ती किनारे पर लाया है, रहमत तेरी ...
हुए हाजिर तेरी बंदगी में, तो तेरी इनायत यहाँ लाई है,
कोशिशों को बख्शी कामयाबी, ये तेरी रहमतो की रवानी है ।
सुकून पाए दिल अगर तो तूने ही तो चैन बक्शा है ।
तेरी इनायतों की रहनुमा तो जमानों से चली आई है ।
कभी जो न टूटे, कभी जो न छुटे ये ऐसी रवानी है ।
रहमत है तेरी तो सब सलामत, बाकी तो बचने की न उम्मीद बाकी है ।
रहमत तेरी ऐ परवरदिगार रहमत तेरी, बस रहे रहमत तेरी