View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4168 | Date: 04-Jul-20012001-07-042001-07-04तहे दिल से तेरा शुक्र अदा करेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tahe-dila-se-tera-shukra-ada-karemतहे दिल से तेरा शुक्र अदा करें,
जो हैं हम आज तेरी कुदरत, जो पाया तेरी रहमत,
कि लेकर नाम तेरा, हम आगे बढ़ते हैं दिलसे शुक्र अदा करें,
गिले शिकवे को छोड़कर, जीवन में प्यार से नाता जोड़ें,
जो तू सिखाना चाहता है, उसे सिखना शुरु करे,
तेरा नाम ले ले के दम अपने भरते रहें, कुछ और ना कहें,
कार्य अपना पूरी लगन से हम तो करें कि तेरा .....
तू ने दिया है बहुत कुछ, अब उसका सही इस्तमाल करें,
ना इसको ना उसको, सिर्फ तुझको ही हम याद करते चलें,
लगन तेरी लगे दिल में कुछ ऐसी कि सारी अगन बुझा कर चले ।
तहे दिल से तेरा शुक्र अदा करें