View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4163 | Date: 04-Jul-20012001-07-042001-07-04तेरे रंग में हम रंग जाये, कुछ ऐसा तो हम चाहेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-ranga-mem-hama-ranga-jaye-kuchha-aisa-to-hama-chahemतेरे रंग में हम रंग जाये, कुछ ऐसा तो हम चाहें,
खुदा तेरी रहमो कर्म का कुछ ऐसा असर चाहे,
चाहे धूप रहे या छाँव रहे, बस लब पर नाम रहे,
खो जाते हैं हम जो इधर उधर, भटकना हमारा बंद रहे,
आरजुएँ लाखो हैं दिल, ना उनका हमें खयाल रहे,
एक आरजू ऐसी तेरे मिलन की बस सदा बरकरार रहे,
नाकामीयाब रहे है तुझे पुकारने में तो हम,
कोशिशें करें पूरे विश्वास से कि यकीन हमारा बरकरार रहे,
चाहते हैं खुदा दिल में हमारे प्यार के भाव आप भरें,
चाहें बस हम सिर्फ तुम्हें बाकी चाहतों को मिटा पायें ।
तेरे रंग में हम रंग जाये, कुछ ऐसा तो हम चाहें