View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1226 | Date: 13-Apr-19951995-04-131995-04-13थकावट ही मिलती है आखिर थकावट ही मिलती है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=thakavata-hi-milati-hai-akhira-thakavata-hi-milati-haiथकावट ही मिलती है आखिर थकावट ही मिलती है।
सोचते है कुछ गलत तो थकावट ही मिलती है,।
नही मिलती थकावट के सिवाय कुछ, थकावट ही हमें मिलती है ।
जग जाते है जब गलत भाव दिल में, तो भी बात यही।
करते है कुछ काम जिंदगी में हम सोच-विचार के बीना, तो थकावट .....
चलते है अगर गलत राह पर तो थकावट ही मिलती है ।
आती है जब राह में इतनी रूकावटे, तो थकावट ही मिलती है ।
जिंदगी की राह ही है कुछ ऐसी, जहाँ थकावट बहुत मिलती है ।
कोई करे फरियाद इसकी कोई ना करे, पर थकावट तो मिलती है ।
नही होती थकावट जहाँ रुकावट फिर वही ना रहती है ।
थकावट ही मिलती है आखिर थकावट ही मिलती है।