View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1810 | Date: 12-Oct-19961996-10-121996-10-12तू करता है याद प्रभु जब भी, मुझे पता चल जाता है|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-karata-hai-yada-prabhu-jaba-bhi-muje-pata-chala-jata-haiतू करता है याद प्रभु जब भी, मुझे पता चल जाता है|
करता हूँ मैं जब याद तुझे, क्या तुझे भी पता चलता है ?
जानता नही हूँ कुछ भी, फिर भी तेरे प्यार कि गहराई महसूस कर पाता हूँ|
मेरे दिल में भी है छूपा प्यार तेरे लिए, इस बात का तुझे अंदाजा है|
जानता है प्रभु तू सबकुछ, पर कहता कुछ नही, इसलिए मैं हैरान रहता हूँ|
तू मुझसे कुछ कहे ना कहे, पर मैं तो अपना दिल पास तेरे खोल देता हूँ|
कभी-कभी तेरी आँखों की प्यार की झलक पाकर, मैं तो बहुत खुश हो जाता हूँ|
जानता नही प्रभु मैं तेरे जितना, पर तू मुझको तो जानता है|
इकरार भरी नजर तो तेरी पाता हूँ, पर कहे तू कुछ अपने मुँह से, इंतजार मैं करता हूँ|
तेरे दिल में उठती हुई प्यार कि भावना को, प्रभु मैं झेल पाता हूँ, क्या तू भी ...
तू करता है याद प्रभु जब भी, मुझे पता चल जाता है|