View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2063 | Date: 02-Apr-19971997-04-021997-04-02वक्त पर सँभल जाएँगे, वक्त पर सुधर जाएँगे, वक्त आने पर सबकुछ कर जाएँगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vakta-para-sambhala-jaenge-vakta-para-sudhara-jaenge-vakta-ane-para-sabakuchhaवक्त पर सँभल जाएँगे, वक्त पर सुधर जाएँगे, वक्त आने पर सबकुछ कर जाएँगे,
वक्त का काम वक्त पर होता रहेगा, कोई पीछे तो कोई आगे बढ़ते जाएँगे|
बडा ही कठिन है वक्त कि इस दीवार को तोडना, पर तोड़नेवाले तोड़ जाएँगे
हो गई जिनपर प्रभु तेरी कृपा, वह तो वक्त से भी पार हो जाएँगे|
बाकी की करे हम क्या फिक्र, वक्त आने पर खुद ही सँभल जाएँगे|
नासमझी में और नादानीयत में जितना वक्त गवाएँगे, उतने ही दुःख उठाएँगे|
पर क्या करे कोई कि वक्त से पहले वह समझ ही नही पाएँगे|
करेगा कोई कोशिश उन्हें समझाने की या सुधरने की तो वह कुछ नही पाएगा|
इससे पहले करे किसी और का विचार हम तो अपनेआप को पार लगाएँगे|
बाकी तो छोड़ा है सब खुदा पर कि हम तो कुछ भी ना कर पाएँगे|
वक्त पर सँभल जाएँगे, वक्त पर सुधर जाएँगे, वक्त आने पर सबकुछ कर जाएँगे