View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2064 | Date: 02-Apr-19971997-04-021997-04-02तू जो कहेगा वह मैं करुंगा, पर देख तू खफा ना होना।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-jo-kahega-vaha-maim-karunga-para-dekha-tu-khapha-na-honaतू जो कहेगा वह मैं करुंगा, पर देख तू खफा ना होना।
तू कहे चल तो चलूँगा, तेरे इशारे पर रूक जाऊँगा, पर तू खफा ना होना।
हो गया खफा अगर तू तो, मैं जी नही पाउँगा, देख तू खफा ना होना।
तेरी रूसवाई पर मैं तो बिखर जाऊँगा, देख तू खफा ना होना।
मैं तो पूरा ही लूट जाऊँगा ना फिर बच पाऊँगा, देख खफा ना होना।
मारना है तो मुझे मारना, मिटाना है तो मुझे तू मिटा देना, देख खफा ना होना।
देना है अगर दर्द मुझे तू तो जी भर के देना, पर देख तू खफा ना होना।
करना है वह सबकुछ तू मेरे साथ करना, पर कभी मुझसे खफा ना होना।
खफा होने कि तो बात कभी तू ना करना, देख तू मुझसे खफा ना होना।
होता है एक जहाँ, हमें वहाँ जुदाई की कोई बात ना करना, देख तू मुझसे खफा ...
तू जो कहेगा वह मैं करुंगा, पर देख तू खफा ना होना।