View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4312 | Date: 29-Oct-20012001-10-29विश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देनाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vishvasa-ke-dhana-se-hamem-rikta-hone-na-denaविश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देना,

पल पल विश्वास दिल में हमारे बढ़ाते रहना,

बाकी कुछ देना ना देना वो तो तेरी मर्जी,

माँगते हैं तुझसे विश्वास भरा, हर अहसास बाकी .....

अविश्वास के अंधियारे में जीते आये हैं हम तो,

अंधकार को हमारे जीवन में से हर लेना,

हमारे दर पर अब अंधियारा तू छाने ना देना ,

विश्वास से हमारी हर साँस तू भर देना ।

चाहते हैं पूरी चाहत से ये मार्ग ना ठुकराना ।

माँगना है हमें तुझसे यही, ये तू भी याद दिलाते रहना ।

विश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देना

View Original
Increase Font Decrease Font

 
विश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देना,

पल पल विश्वास दिल में हमारे बढ़ाते रहना,

बाकी कुछ देना ना देना वो तो तेरी मर्जी,

माँगते हैं तुझसे विश्वास भरा, हर अहसास बाकी .....

अविश्वास के अंधियारे में जीते आये हैं हम तो,

अंधकार को हमारे जीवन में से हर लेना,

हमारे दर पर अब अंधियारा तू छाने ना देना ,

विश्वास से हमारी हर साँस तू भर देना ।

चाहते हैं पूरी चाहत से ये मार्ग ना ठुकराना ।

माँगना है हमें तुझसे यही, ये तू भी याद दिलाते रहना ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


viśvāsa kē dhana sē hamēṁ rikta hōnē nā dēnā,

pala pala viśvāsa dila mēṁ hamārē baḍha़ātē rahanā,

bākī kucha dēnā nā dēnā vō tō tērī marjī,

mām̐gatē haiṁ tujhasē viśvāsa bharā, hara ahasāsa bākī .....

aviśvāsa kē aṁdhiyārē mēṁ jītē āyē haiṁ hama tō,

aṁdhakāra kō hamārē jīvana mēṁ sē hara lēnā,

hamārē dara para aba aṁdhiyārā tū chānē nā dēnā ,

viśvāsa sē hamārī hara sām̐sa tū bhara dēnā ।

cāhatē haiṁ pūrī cāhata sē yē mārga nā ṭhukarānā ।

mām̐ganā hai hamēṁ tujhasē yahī, yē tū bhī yāda dilātē rahanā ।