View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4312 | Date: 29-Oct-20012001-10-292001-10-29विश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vishvasa-ke-dhana-se-hamem-rikta-hone-na-denaविश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देना,
पल पल विश्वास दिल में हमारे बढ़ाते रहना,
बाकी कुछ देना ना देना वो तो तेरी मर्जी,
माँगते हैं तुझसे विश्वास भरा, हर अहसास बाकी .....
अविश्वास के अंधियारे में जीते आये हैं हम तो,
अंधकार को हमारे जीवन में से हर लेना,
हमारे दर पर अब अंधियारा तू छाने ना देना ,
विश्वास से हमारी हर साँस तू भर देना ।
चाहते हैं पूरी चाहत से ये मार्ग ना ठुकराना ।
माँगना है हमें तुझसे यही, ये तू भी याद दिलाते रहना ।
विश्वास के धन से हमें रिक्त होने ना देना