View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4311 | Date: 29-Oct-20012001-10-292001-10-29चाहे कितनी भी हो हलचल दिल में हमारेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-kitani-bhi-ho-halachala-dila-mem-hamareचाहे कितनी भी हो हलचल दिल में हमारे,
पल पल हर पल तेरा प्यार बढ़ता रहे ।
जी भरके ले ले इम्तहान तू हमारा,
पर पल पल हर पल दिल में हमारे विश्वास बढ़ता रहे।
जिस्मों की कैद माना हम हरदम रहें,
पर करना अब तू इतनी रहमत दिल मुलाकातें करता रहे ।
गिले शिकवे तो साथी होते रहते है,
पर तेरी प्यार भरी याद में हम सदा भीगते रहें ।
चाहे कितनी भी हो हलचल दिल में हमारे