View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1099 | Date: 21-Dec-19941994-12-211994-12-21अगर ऐसा होता तो कितना अच्छा होता। 2Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=agara-aisa-hota-to-kitana-achchha-hotaअगर ऐसा होता तो कितना अच्छा होता। 2
नाम ले खुदा का और आ जाए नजर के सामने, तो कितना अच्छा होता।
मिले सुख ही सुख इसके सिवाय ना मिले कुछ जिंदगी में, तो कितना अच्छा होता।
बैर की जगह दिल में सबके प्रेम ही प्रेम होता, तो कितना अच्छा होता।
भूलकर फरियादे करना सीख ले अगर, सब गलती अपनी मानना, तो कितना अच्छा होता।
ना हो सीने में कोई जलन, बस ठंड़क ही ठंड़क हो दिल में, तो कितना अच्छा होता
ना होता कोई गम और ना होता कोई दुख-दर्द जीवन में, तो कितना अच्छा होता
ना होता कोई कमजोर, ना होता कोई बिमार तो, ये कितना अच्छा होता
मिल जाए खुशी मांगते ही जीवन में, तो कितना अच्छा होता
ना होते आँख में आँसू किसी के, तो कितना अच्छा होता
अगर ऐसा होता तो कितना अच्छा होता। 2