View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4171 | Date: 19-Jul-20012001-07-192001-07-19ऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-mere-data-ai-mere-svami-ai-mere-antarayamiऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामी,
भूलने ना देना कभी, भटकने ना देना कभी,
हमको अपने आपसे तू चुराते रहना,
माया में भटकते रहे हमतो सदा,
ना अब और हमको यूँ व्यर्थ भटकने देना ।
अपने आपमें हमको समाँ तू लेना,
काबिल नहीं हम तेरे ये जानते हैं हम भी ।
अज्ञानता को हमारी मिटाकर तू हमें ज्ञान देना,
हमारी साँसों में तू बनके प्यार समाझाना,
हमें अपनी ओर ही तू खींचते ही जाना,
हाले दिल को हमारे तू गमगीन होने ना देना ।
ऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामी