View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4171 | Date: 19-Jul-20012001-07-19ऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामीhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ai-mere-data-ai-mere-svami-ai-mere-antarayamiऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामी,

भूलने ना देना कभी, भटकने ना देना कभी,

हमको अपने आपसे तू चुराते रहना,

माया में भटकते रहे हमतो सदा,

ना अब और हमको यूँ व्यर्थ भटकने देना ।

अपने आपमें हमको समाँ तू लेना,

काबिल नहीं हम तेरे ये जानते हैं हम भी ।

अज्ञानता को हमारी मिटाकर तू हमें ज्ञान देना,

हमारी साँसों में तू बनके प्यार समाझाना,

हमें अपनी ओर ही तू खींचते ही जाना,

हाले दिल को हमारे तू गमगीन होने ना देना ।

ऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामी

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ऐ मेरे दाता, ऐ मेरे स्वामी, ऐ मेरे अंतरयामी,

भूलने ना देना कभी, भटकने ना देना कभी,

हमको अपने आपसे तू चुराते रहना,

माया में भटकते रहे हमतो सदा,

ना अब और हमको यूँ व्यर्थ भटकने देना ।

अपने आपमें हमको समाँ तू लेना,

काबिल नहीं हम तेरे ये जानते हैं हम भी ।

अज्ञानता को हमारी मिटाकर तू हमें ज्ञान देना,

हमारी साँसों में तू बनके प्यार समाझाना,

हमें अपनी ओर ही तू खींचते ही जाना,

हाले दिल को हमारे तू गमगीन होने ना देना ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


ai mērē dātā, ai mērē svāmī, ai mērē aṁtarayāmī,

bhūlanē nā dēnā kabhī, bhaṭakanē nā dēnā kabhī,

hamakō apanē āpasē tū curātē rahanā,

māyā mēṁ bhaṭakatē rahē hamatō sadā,

nā aba aura hamakō yūm̐ vyartha bhaṭakanē dēnā ।

apanē āpamēṁ hamakō samām̐ tū lēnā,

kābila nahīṁ hama tērē yē jānatē haiṁ hama bhī ।

ajñānatā kō hamārī miṭākara tū hamēṁ jñāna dēnā,

hamārī sām̐sōṁ mēṁ tū banakē pyāra samājhānā,

hamēṁ apanī ōra hī tū khīṁcatē hī jānā,

hālē dila kō hamārē tū gamagīna hōnē nā dēnā ।