View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4172 | Date: 19-Jul-20012001-07-19छोटी सी एक तमन्ना जीसने मुश्किल किया मेरा जीनाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chhoti-si-eka-tamanna-jisane-mushkila-kiya-mera-jinaछोटी सी एक तमन्ना जीसने मुश्किल किया मेरा जीना,

किया गौर जब मैंने अपनेआप पर तब समझ में आया सारा फँसाना ।

दिलने किया तभी मुझे कोई नया इशारा,

अनगिनत तमन्नाओं को लेकर फिरुँ कैसे, सरल है मेरा जीना ।

चाहा दिलने एकबार बस इतना,

कि कभी ना करे कोई झूठी फरियादें मेरी,

बस इतना सा सोचना जैसे सुख चैन का रुठना,

आया समझ में मुझे, किया मैंने तब कुछ जतन,

चाहा छोड़ना सबकुछ, भूलाना चाहा मैंने सबकुछ,

कभी कामीयाब रहा, कभी ना कामीयाब रहा पर,

तमन्नाओं का खेल कुछ समझ में आया ।

छोटी सी एक तमन्ना जीसने मुश्किल किया मेरा जीना

View Original
Increase Font Decrease Font

 
छोटी सी एक तमन्ना जीसने मुश्किल किया मेरा जीना,

किया गौर जब मैंने अपनेआप पर तब समझ में आया सारा फँसाना ।

दिलने किया तभी मुझे कोई नया इशारा,

अनगिनत तमन्नाओं को लेकर फिरुँ कैसे, सरल है मेरा जीना ।

चाहा दिलने एकबार बस इतना,

कि कभी ना करे कोई झूठी फरियादें मेरी,

बस इतना सा सोचना जैसे सुख चैन का रुठना,

आया समझ में मुझे, किया मैंने तब कुछ जतन,

चाहा छोड़ना सबकुछ, भूलाना चाहा मैंने सबकुछ,

कभी कामीयाब रहा, कभी ना कामीयाब रहा पर,

तमन्नाओं का खेल कुछ समझ में आया ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


chōṭī sī ēka tamannā jīsanē muśkila kiyā mērā jīnā,

kiyā gaura jaba maiṁnē apanēāpa para taba samajha mēṁ āyā sārā pham̐sānā ।

dilanē kiyā tabhī mujhē kōī nayā iśārā,

anaginata tamannāōṁ kō lēkara phirum̐ kaisē, sarala hai mērā jīnā ।

cāhā dilanē ēkabāra basa itanā,

ki kabhī nā karē kōī jhūṭhī phariyādēṁ mērī,

basa itanā sā sōcanā jaisē sukha caina kā ruṭhanā,

āyā samajha mēṁ mujhē, kiyā maiṁnē taba kucha jatana,

cāhā chōḍa़nā sabakucha, bhūlānā cāhā maiṁnē sabakucha,

kabhī kāmīyāba rahā, kabhī nā kāmīyāba rahā para,

tamannāōṁ kā khēla kucha samajha mēṁ āyā ।