View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4170 | Date: 04-Jul-20012001-07-042001-07-04खुदा परेशान हम रहें, तो तू क्या करेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-pareshana-hama-rahem-to-tu-kya-kareखुदा परेशान हम रहें, तो तू क्या करे,
धीरज हम ना धरें, तो खुदा तू क्या करे,
अपने दुःख दर्द को देकर महत्व हम बढ़ते जायें, तो तू क्या करे,
ज़िंदगी की राह में ना बढ़े हँसते मुस्कुराते आगे, तो तू क्या करे,
ना करे याद कभी तुझे, रो रो के सिर्फ फरियाद करे, तो खुदा तू क्या करे,
अपनी मनमानियों की चादर ओढ़ के सोये, खुदा तो तू क्या करे,
रहे सदा अपने स्वार्थ में खोये खोये तो खुदा तू क्या करे,
ना समझी और नादानी से नाता हम ना तोड़े, तो क्या करे,
छोड़कर संग तेरा माया में ढूँढें अपना आशियाना, तो खुदा तू क्या करे ।
ना करे प्रार्थना कभी हम पास आकर तेरे, खुदा तो तू क्या करे ।
खुदा परेशान हम रहें, तो तू क्या करे