View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4155 | Date: 29-Jun-20012001-06-292001-06-29आओ आओ दिलमें बसके हमें बसाओSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ao-ao-dilamem-basake-hamem-basaoआओ आओ दिलमें बसके हमें बसाओ,
गीत प्यार का फिरसे गुन गुनाओ,
सात सुरों की सरगम हमें भी सिखाओ,
के संग हमारे आप भी गाओ, आओ आओ .....
सरगम छेड़ें ऐसी सरगम, मिटे जिसमें सारे गम,
छोड़कर सब भरम, करें हम ऐसा करम,
सूने होंठों पर गीत सजायें बहुत अपने,
इन्ही गीतों को दोहराते जाओ, आओ .....
सा रे गा मा की सरगम से आप हममें समाओ ।
आओ आओ दिलमें बसके हमें बसाओ