View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4154 | Date: 29-Jun-20012001-06-292001-06-29मुद्तों के बाद एक सुकून दिल को मेरे मिलाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mudtom-ke-bada-eka-sukuna-dila-ko-mere-milaमुद्तों के बाद एक सुकून दिल को मेरे मिला,
कि मेरा प्यार आकर मुझसे मिला, कि मेरा प्यार .....
गुलशन मेरा फूलों से खिला कि प्यार आके मुझसे मिला,
महकने लगा तन मन मेरा कि मेरा प्यार मुझसे मिला,
नयना मेरे नयना मेरे मस्ती से भरे, कि मेरा प्यार .....
मन का पपीहा पीहू पीहू बोलने लगा, मेरा प्यार मुझसे .....
वादियाँ सारी जैसे खेलने लगीं, कि मेरा प्यार मुझसे .....
हर साये में एक नूर नया छाने लगा, मेरा प्यार आके .....
खट्टी मीठी नोंक झोंक से दिल पर वार वो करने लगा,
नयनन से दिल को वो मेरे लुभाने लगा, मेरा प्यार आके .....
मुद्तों के बाद एक सुकून दिल को मेरे मिला