View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4156 | Date: 30-Jun-20012001-06-302001-06-30खुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-tu-kitana-pyara-hai-khuda-tu-kitana-pyara-haiखुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा है,
दिलकी गहराईयों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,
मन की तरंगों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,
हर दिल में बसने वाला, सबको प्यार करने वाला, खुदा तू कितना .....
चाहें हम तुझको तेरी कृपा से, कुछ और हम ना चाहें,
दिल में हमारे सदा तू रहे, प्यार करने वाले खुदा तू कितना .....
उम्मीदों का जहाँ है तुझसे, आशा की ड़ोर बंधी है तुझसे, खुदा तू कितना .....
तेरा प्यार ही हमारा सहारा, तेरा प्यार ही हमरा गुजारा खुदा ...
हमें सबकुछ देने वाला, हमारे दर्द को चुराने वाला,
परम आनंद का प्रसाद हमें देने वाला, खुदा तू कितना .....
खुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा है