View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4156 | Date: 30-Jun-20012001-06-30खुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-tu-kitana-pyara-hai-khuda-tu-kitana-pyara-haiखुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा है,

दिलकी गहराईयों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,

मन की तरंगों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,

हर दिल में बसने वाला, सबको प्यार करने वाला, खुदा तू कितना .....

चाहें हम तुझको तेरी कृपा से, कुछ और हम ना चाहें,

दिल में हमारे सदा तू रहे, प्यार करने वाले खुदा तू कितना .....

उम्मीदों का जहाँ है तुझसे, आशा की ड़ोर बंधी है तुझसे, खुदा तू कितना .....

तेरा प्यार ही हमारा सहारा, तेरा प्यार ही हमरा गुजारा खुदा ...

हमें सबकुछ देने वाला, हमारे दर्द को चुराने वाला,

परम आनंद का प्रसाद हमें देने वाला, खुदा तू कितना .....

खुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
खुदा तू कितना प्यारा है, खुदा तू कितना प्यारा है,

दिलकी गहराईयों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,

मन की तरंगों में बसा है तू, खुदा तू कितना प्यारा है,

हर दिल में बसने वाला, सबको प्यार करने वाला, खुदा तू कितना .....

चाहें हम तुझको तेरी कृपा से, कुछ और हम ना चाहें,

दिल में हमारे सदा तू रहे, प्यार करने वाले खुदा तू कितना .....

उम्मीदों का जहाँ है तुझसे, आशा की ड़ोर बंधी है तुझसे, खुदा तू कितना .....

तेरा प्यार ही हमारा सहारा, तेरा प्यार ही हमरा गुजारा खुदा ...

हमें सबकुछ देने वाला, हमारे दर्द को चुराने वाला,

परम आनंद का प्रसाद हमें देने वाला, खुदा तू कितना .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


khudā tū kitanā pyārā hai, khudā tū kitanā pyārā hai,

dilakī gaharāīyōṁ mēṁ basā hai tū, khudā tū kitanā pyārā hai,

mana kī taraṁgōṁ mēṁ basā hai tū, khudā tū kitanā pyārā hai,

hara dila mēṁ basanē vālā, sabakō pyāra karanē vālā, khudā tū kitanā .....

cāhēṁ hama tujhakō tērī kr̥pā sē, kucha aura hama nā cāhēṁ,

dila mēṁ hamārē sadā tū rahē, pyāra karanē vālē khudā tū kitanā .....

ummīdōṁ kā jahām̐ hai tujhasē, āśā kī ḍa़ōra baṁdhī hai tujhasē, khudā tū kitanā .....

tērā pyāra hī hamārā sahārā, tērā pyāra hī hamarā gujārā khudā ...

hamēṁ sabakucha dēnē vālā, hamārē darda kō curānē vālā,

parama ānaṁda kā prasāda hamēṁ dēnē vālā, khudā tū kitanā .....