View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2201 | Date: 16-Aug-19971997-08-161997-08-16रहना तू सदा हर वक्त मेरी नजरों के सामने हँसता-मुस्कुराता हुआSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rahana-tu-sada-hara-vakta-meri-najarom-ke-samane-hansatamuskurata-huaरहना तू सदा हर वक्त मेरी नजरों के सामने हँसता-मुस्कुराता हुआ,
तू कही छूप ना जाना, तू कही छूप ना जाना, तू मेरे साथ रहना।
घबरा जाते है हम अगर कुछ पल ना पाए दीदार तेरा,
हमें इस घबराहट से सदा तू मुक्त रखना, तू कही छूप ना जाना।
तेरे बिना तो नही है कोई कल्पना हमारी, हमारे दिल में तू रहना,
ना करना कभी हमसे कोई मजाक छूपने का, ना ही तू कही छूपना।
बच्चे है हम तेरे, हमें तू अपनी गोद में हर वक्त खेलने देना,
सारी खुशी है हमारी तुझमें छुपी, तू हमें हर वक्त खुश रखना।
जानता है तू सबकुछ प्रभु, फिर दर्द भरे खेल हमसे ना खेलना,
चाहते है प्रभु तुझमें समाना फिर अलगता का एहसास हमारे दिल से मिटाना
रहना तू सदा हर वक्त मेरी नजरों के सामने हँसता-मुस्कुराता हुआ