View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1936 | Date: 31-Dec-19961996-12-311996-12-31आपका साथ है तो ये कदम आगे बढ़ते जाएँगेSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apaka-satha-hai-to-ye-kadama-age-badhate-jaengeआपका साथ है तो ये कदम आगे बढ़ते जाएँगे,
वरना इश्क की राहो में हम तो ठहर जाएँगे।
दिल में उठते हुए जज्बात में बह जाएँगे,
ना सभाल पाएँगे अपनेआप को, ना ही तूफाँ से बच पाएँगे।
जिंदगी इस राहो में, फिर से गुमराह हम हो जाएँगे,
अगर है साथ तू, तो फिर हम सारे दर्द सह पाएँगे।
तेरी नज़रों में हम तो पूरी तरह से डूब जाएँगे,
रोक नही पाएँगे कोई हमें, हम तो अपनी मंजिल पाएँगे।
अपने सारे आसुँओं को मुस्कुराहट में बदल पाएँगे,
साथ है तू तो फिर सारे गम हम तो झेल जाएँगे|
आपका साथ है तो ये कदम आगे बढ़ते जाएँगे