View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1930 | Date: 29-Dec-19961996-12-291996-12-29बहुत खो चुके, अब तो हमें तुझमें खोना हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahuta-kho-chuke-aba-to-hamem-tujamem-khona-haiबहुत खो चुके, अब तो हमें तुझमें खोना है,
पाना है बस हमें, अब तेरा प्यार पाना है।
ना जागना है हमें, ना ही अब नींद में सोना है,
तेरी प्यारभरी मस्ती में मस्त हमें तो रहना है, बहुत ...
खोते रहे है सबकुछ अबतक, कुछ भी ना पाया है।
प्यार की उलटी रस्म को अब हमें भी दोहरानी है|
खोकर तुझमें, खुदा हमें सबकुछ पाना है|
अब ना जाने देंगे मौका हाथ से, अब हमने कुछ ठाना है|
कर दे कुछ करम तू हमपर, तेरे दर पर आए है|
जिंदगी का यह फूल, हमें तो तुझपर चढ़ाना है|
बहुत खो चुके, अब तो हमें तुझमें खोना है