View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2380 | Date: 13-Mar-19981998-03-131998-03-13अपनेआप को भुलाना बहुत मुश्किल-सा हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apaneapa-ko-bhulana-bahuta-mushkilasa-haiअपनेआप को भुलाना बहुत मुश्किल-सा है,
पर आ जाए अगर एकबार तेरी याद, फिर अपनी खबर किसे रहती है।
तेरी दीवानगी में हम भी दीवाने हो जाए, फिर खुद की खबर ना रहती है।
चाहते है हर वक्त तेरे पास आना, आ गए तेरे पास कि चाहत कहाँ रहती है।
वैसे तो हम भटकते रहते है इधर-उधर,पर तेरा प्यार पाने के बाद, वह भी कहाँ रहता है।
मुश्किल से मुश्किल बात भी आसान हो जाती है, तेरे प्यार का ऐसा जादू है।
मुश्किलों से खेलना है, जब तक तुझसे दूर है, फिर तो ना कुछ रहता है।
क्या कहे, क्या ना कहे, जानकर सब बातों को प्रभु पास तेरे नही आते है।
बस यही सबसे मुश्किल बात है, और मुश्किल हमें कुछ नही है।
खो जाए बस एकबार तुझमें, फिर कुछ पाना हम नही चाहते है।
अपनेआप को भुलाना बहुत मुश्किल-सा है