View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2379 | Date: 12-Mar-19981998-03-121998-03-12गिरानेवालों की कमी नही, पर मुझे थामनेवाला मिल गया है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=giranevalom-ki-kami-nahi-para-muje-thamanevala-mila-gaya-haiगिरानेवालों की कमी नही, पर मुझे थामनेवाला मिल गया है।
कदम-कदम पर ठोकरे है, पर मुझे सँभालनेवाला मिल गया है।
वैसे तो दर्द की दुनिया आबाद है, पर खुशियों के जाम पिलानेवाला मिल गया है।
वैसे तो पता नही था जिंदगी का, पर सही राह दिखानेवाला मिल गया है।
मतलब के आगे हारते थे हम हर वक्त, पर जीत हासिल करानेवाला मिल गया है।
मुरझाए थे अब तक तो हम, पर अब हमारे दिल का कँवल खिल गया है।
छिननेवालों ने बहुत कुछ छिना, पर सबकुछ देनेवाला मुझे मिल गया है।
अब खोने की फिक्र नही मुझे, के मुझे ढूँढनेवाला मिल गया है।
आँसुओं से कोई फरियाद नही, के मुझे मुस्कुराहट देनेवाला मिल गया है।
अब बेहोशी का डर नहीं, के मदहोशी का जाम पिलानेवाला मिल गया है।
गिरानेवालों की कमी नही, पर मुझे थामनेवाला मिल गया है।