View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2381 | Date: 13-Mar-19981998-03-131998-03-13तेरा प्यार ही तो है, तेरा प्यार ही तो है (2)Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tera-pyara-hi-to-hai-tera-pyara-hi-to-haiतेरा प्यार ही तो है, तेरा प्यार ही तो है (2)
मेरे जीने का सहारा, मेरे जीने का बहाना, मेरी जिंदगी का पैमाना, तेरा ...
नशा बनकर जो हमपर है छाया, हमें नई जिंदगी देनेवाला, तेरा प्यार ही ...
तुझमें डूबी हुई कश्ती का किनारा, मेरा तो सहारा, तेरा प्यार ही...
गम में भी खुशी बनकर साथ रहनेवाला, मेरी मस्ती का पैमाना, तेरा प्यार ही ...
मेरी दीवानगी का नजराना, मेरी आशिकी का तराना, तेरा प्यार ही तो है।
मेरी बंदगी, मेरी जिंदगी, मेरी खुशीयों का खजाना तेरा प्यार ही तो है।
और क्या कहे, जी रहे है हम इस दुनिया में, हमको जिंदा रखनेवाला तेरा प्यार
हमें राहें वफाओं पर चलानेवाला, कोई और नही तेरा प्यार ही तो है।
हमें हर पल अनमोल खजाना देनेवाला, सिर्फ तेरा प्यार ही तो है।
तेरा प्यार ही तो है, तेरा प्यार ही तो है (2)