View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2925 | Date: 26-Oct-19981998-10-261998-10-26आते है तुझसे मिलने पर ऐसा बहुत कम हुआ हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ate-hai-tujase-milane-para-aisa-bahuta-kama-hua-haiआते है तुझसे मिलने पर ऐसा बहुत कम हुआ है,
चाहते है मिलना तुझे हम अकेले, पर ना ऐसा होता है ।
कभी हमारी ख्वाइशें, कभी हमारी शिकायतें संग होती है,
खयालों से घेरे हुए हम, कभी पास तेरे आ जाते है ।
चाहते है पास तेरे आना अकेले, पर आ नही पाते है,
बोझ उठाकर आ जाते है पास तेरे, झूठा बोझ उतार नही पाते है ।
पाना चाहते है हरपल एकरूपता का एहसास, पर पा नही सकते है,
कभी तूफान में बिखरे हुए, कभी आँधी से परेशान होकर आते है ।
माया भरे खयालों की खोज लेकर, पास तेरे हम आते है,
चाहते है पाए तुझसे एकरूपता का खयाल, पर कभी-कभी वह पाते है ।
आते है तुझसे मिलने पर ऐसा बहुत कम हुआ है