View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 125 | Date: 22-Sep-19921992-09-22बहके हुए थे हम, तुने और पिला दीhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahake-hue-the-hama-tune-aura-pila-diबहके हुए थे हम, तुने और पिला दी,

फिर ऐसे झुमे हम कि लोग कहने लगे शराबी ।

पी न थी प्यालों से हम ने, होश फिर भी उडे थे,

नयनों की थी बात, खुशबू वहाँ तो उडी थी।

न थी कोई आस, प्यास फिर भी बढी थी,

दिल की थी बात दिल से, न कोई जुबान थी ।

जिस्मानी न थी कोई प्यास, उदासी फिर भी नहीं थी,

सोचा न था कभी हमने, बात ऐसे ही बढी थी ।

बहके हुए थे हम, तुने और पिला दी

View Original
Increase Font Decrease Font

 
बहके हुए थे हम, तुने और पिला दी,

फिर ऐसे झुमे हम कि लोग कहने लगे शराबी ।

पी न थी प्यालों से हम ने, होश फिर भी उडे थे,

नयनों की थी बात, खुशबू वहाँ तो उडी थी।

न थी कोई आस, प्यास फिर भी बढी थी,

दिल की थी बात दिल से, न कोई जुबान थी ।

जिस्मानी न थी कोई प्यास, उदासी फिर भी नहीं थी,

सोचा न था कभी हमने, बात ऐसे ही बढी थी ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


bahakē huē thē hama, tunē aura pilā dī,

phira aisē jhumē hama ki lōga kahanē lagē śarābī ।

pī na thī pyālōṁ sē hama nē, hōśa phira bhī uḍē thē,

nayanōṁ kī thī bāta, khuśabū vahām̐ tō uḍī thī।

na thī kōī āsa, pyāsa phira bhī baḍhī thī,

dila kī thī bāta dila sē, na kōī jubāna thī ।

jismānī na thī kōī pyāsa, udāsī phira bhī nahīṁ thī,

sōcā na thā kabhī hamanē, bāta aisē hī baḍhī thī ।