View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 125 | Date: 22-Sep-19921992-09-221992-09-22बहके हुए थे हम, तुने और पिला दीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahake-hue-the-hama-tune-aura-pila-diबहके हुए थे हम, तुने और पिला दी,
फिर ऐसे झुमे हम कि लोग कहने लगे शराबी ।
पी न थी प्यालों से हम ने, होश फिर भी उडे थे,
नयनों की थी बात, खुशबू वहाँ तो उडी थी।
न थी कोई आस, प्यास फिर भी बढी थी,
दिल की थी बात दिल से, न कोई जुबान थी ।
जिस्मानी न थी कोई प्यास, उदासी फिर भी नहीं थी,
सोचा न था कभी हमने, बात ऐसे ही बढी थी ।
बहके हुए थे हम, तुने और पिला दी