View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4277 | Date: 13-Oct-20012001-10-132001-10-13बहुत दिनों के बाद बरस रहे होSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bahuta-dinom-ke-bada-barasa-rahe-hoबहुत दिनों के बाद बरस रहे हो,
क्या तुम भी हमसे मिलने को तरस रहे हो ?
बनके खयाल हमारा, हमें मिलने चले हो,
मन को हमारे आज कैसे बाँध लिये हो,
कि बनकर विचारधारा आज आ गये हो ।
शब्दों के लेकर आकार दीदार का अहसास दे रहे हो,
बड़ी मुद्दतों के बाद आज आप रीझे हो,
ना जाने आखिर कैसे हमारी गली आए हो,
चुराकर नींद को हमारी हमें मिलने आये हो,
शुक्र अदा करते हैं, कि ना किसको बीच में लाये हो ।
बहुत दिनों के बाद बरस रहे हो