View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3227 | Date: 06-Feb-19991999-02-061999-02-06बार-बार हम कई चेहरे देखते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=barabara-hama-kai-chehare-dekhate-haiबार-बार हम कई चेहरे देखते है,
कभी मिले उनपे प्यार छाया, तो कभी अन्य भाव रहते है ।
एक तेरा ही चेहरा ऐसा है, जिस पर हमने सदा प्रसन्नता पाई है,
ना कभी नाराजगी, ना कभी उदासी, बस प्यार छलकता पाया है ।
प्रभु पाया जो तेरे मुखारविंद में, ना कही और वह पाया है,
शायद इसलिए ही तू मुझे सबसे ज्यादा भाया है ।
दीवानगी का छलकता जाम तेरी आखों में, हमने हर वक्त पाया है,
बदलते है चेहरे हमारे संजोगो के अनुसार ना इसमें फर्क आया है,
पर तेरे चेहरे पर कभी भी हमने संजोगों का श्रृंगार ना पाया है,
प्रसन्नता से भरपूर तेरा चेहरा, हमने सदा प्रसन्न ही तुझे पाया है ।
बार-बार हम कई चेहरे देखते है