View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3228 | Date: 06-Feb-19991999-02-061999-02-06खुदा की देन ये दुनिया सारी फिर क्यों तुझे पसंद न आईSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khuda-ki-dena-ye-duniya-sari-phira-kyom-tuje-pasanda-na-aiखुदा की देन ये दुनिया सारी फिर क्यों तुझे पसंद न आई,
सबकुछ बनाया उसने यहाँ, फिर क्यों तुझे पसंद न आई के ...
नाराजगी कैसी, कैसी खिन्नता, जब खुदा की बनाई है ये दुनिया सारी ...
प्यार से रह नही पाता, मतलब बात तुझे उसकी समझ न आई ।
शोले भडक रहे है दिल में तेरे क्यों, क्या खुदा की देन तुझे रास न आई,
देखकर हर नजारा, तुझे क्यों खुदा की याद न आई ।
उसकी प्रीत का है तू दीवाना, तो तुझे क्यों ये दुनिया पसंद न आई ,
कर ले समझौता सच्ची तरह से, समा ले पहले तू खुदा की खुदाई,
छोड़कर अपनी पसंद ना पसंद, समा ले पहले खुदा की खुदाई,
समझ जाएगा, फिर मिट जाएगी तुझमें छूपी सारी बुराई ।
खुदा की देन ये दुनिया सारी फिर क्यों तुझे पसंद न आई