View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3226 | Date: 05-Feb-19991999-02-051999-02-05यार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=yara-tera-pyara-meri-jindagi-hai-meri-bandagi-haiयार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी है,
तेरे प्यार से प्यारा ना मुझे कुछ और है, यार तेरा प्यार ...
पाया तेरा प्यार मैंने के तेरा करम है, यार तेरा प्यार ...
करना चाहूँ इबादत, करनी तेरी इबादत, यही मेरी जिंदगी है ।
करना है वह काज मुझे, जिसमें तेरी पसंदगी है,
बिन तेरे सोच भी नही पाता, के तेरा प्यार मेरी जिंदगी है ।
अपने प्यार से भर दे मेरी जिंदगानी, यही तुझसे बंदगी है,
बेपनाह मोहब्बत के सहारे जी रहे है, के तेरी कृपा की ताजगी है ।
तेरे प्यार के बिना ना कुछ भाए, कुछ ऐसी मेरी जिंदगी है,
मुझे सबसे अजीब ऐ खुदा ! खुदकी दीवानगी लगती है ।
यार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी है