View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 3226 | Date: 05-Feb-19991999-02-05यार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=yara-tera-pyara-meri-jindagi-hai-meri-bandagi-haiयार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी है,

तेरे प्यार से प्यारा ना मुझे कुछ और है, यार तेरा प्यार ...

पाया तेरा प्यार मैंने के तेरा करम है, यार तेरा प्यार ...

करना चाहूँ इबादत, करनी तेरी इबादत, यही मेरी जिंदगी है ।

करना है वह काज मुझे, जिसमें तेरी पसंदगी है,

बिन तेरे सोच भी नही पाता, के तेरा प्यार मेरी जिंदगी है ।

अपने प्यार से भर दे मेरी जिंदगानी, यही तुझसे बंदगी है,

बेपनाह मोहब्बत के सहारे जी रहे है, के तेरी कृपा की ताजगी है ।

तेरे प्यार के बिना ना कुछ भाए, कुछ ऐसी मेरी जिंदगी है,

मुझे सबसे अजीब ऐ खुदा ! खुदकी दीवानगी लगती है ।

यार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
यार तेरा प्यार मेरी जिंदगी है, मेरी बंदगी है,

तेरे प्यार से प्यारा ना मुझे कुछ और है, यार तेरा प्यार ...

पाया तेरा प्यार मैंने के तेरा करम है, यार तेरा प्यार ...

करना चाहूँ इबादत, करनी तेरी इबादत, यही मेरी जिंदगी है ।

करना है वह काज मुझे, जिसमें तेरी पसंदगी है,

बिन तेरे सोच भी नही पाता, के तेरा प्यार मेरी जिंदगी है ।

अपने प्यार से भर दे मेरी जिंदगानी, यही तुझसे बंदगी है,

बेपनाह मोहब्बत के सहारे जी रहे है, के तेरी कृपा की ताजगी है ।

तेरे प्यार के बिना ना कुछ भाए, कुछ ऐसी मेरी जिंदगी है,

मुझे सबसे अजीब ऐ खुदा ! खुदकी दीवानगी लगती है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


yāra tērā pyāra mērī jiṁdagī hai, mērī baṁdagī hai,

tērē pyāra sē pyārā nā mujhē kucha aura hai, yāra tērā pyāra ...

pāyā tērā pyāra maiṁnē kē tērā karama hai, yāra tērā pyāra ...

karanā cāhūm̐ ibādata, karanī tērī ibādata, yahī mērī jiṁdagī hai ।

karanā hai vaha kāja mujhē, jisamēṁ tērī pasaṁdagī hai,

bina tērē sōca bhī nahī pātā, kē tērā pyāra mērī jiṁdagī hai ।

apanē pyāra sē bhara dē mērī jiṁdagānī, yahī tujhasē baṁdagī hai,

bēpanāha mōhabbata kē sahārē jī rahē hai, kē tērī kr̥pā kī tājagī hai ।

tērē pyāra kē binā nā kucha bhāē, kucha aisī mērī jiṁdagī hai,

mujhē sabasē ajība ai khudā ! khudakī dīvānagī lagatī hai ।