View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 355 | Date: 11-Sep-19931993-09-111993-09-11बात करना प्रभु पास आने की, हमारी बात करना, जगह चरणों में देने कीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bata-karana-prabhu-pasa-ane-ki-hamari-bata-karana-jagaha-charanom-memबात करना प्रभु पास आने की, हमारी बात करना, जगह चरणों में देने की ,
ना सोचना कभी हम से दूर जाने की, ना सोचना कभी हम से जुदा रहने की।
साथ आपका हम तो चाहे, संयोग हम तो चाहे, ना करना बात वियोग की,
जल बीन मछली रहे ना पाए, बीन सूरज अंधकार ही अंधकार छाए ,
बीन साँसें कोई जी ना पाए, बीन नयन कोई निरख ना पाए,
बीन आप हम जी ना पाए, आप बीन हम रह नही पाए।
आत्मा है आप हमारी, है सारी शक्ति तो आप ही आप,
है आप ही हमारे प्राण, कैसे आप रह पाएँगे हम से अनजान,
बालक है हम आपके है आप तो पिता हमारे ।
गलती हमारी माफ करना, दूर करना अज्ञान पर ना रुठ ना हम से ,
प्रभु गलती ऐसी हम से ना करवाना, रहना पास सदा हमारे ।
बात करना प्रभु पास आने की, हमारी बात करना, जगह चरणों में देने की