View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 329 | Date: 01-Sep-19931993-09-01आप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apa-jaenge-kaham-prabhu-bina-hamare-jaenge-kahamआप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँ,

पड़ेगा आना आपको हमारे पास या हमको बुलाना ।

है अधुरे हम प्रभु एक-दुजे बिना, है ये मेरा यकीन ।

छूप ना हो जहाँ छूप जाना वही, हम आखिर में खोज लेंगे जरूर ।

चैन चुराया है हमारा, जगाया है दिल में ऐसा दर्द आपने ।

चुराएँगे चैन हम भी आपका, बेचैन आपको कर देंगे ।

करेंगे इतना बेचैन प्रभु, आना पड़ेगा आपको हमारे पास ।

खेले खेल चाहे जीतना, आखिर बाजी हम ले जाएँगे ।

दर्शन पा ले आपका हम, तो राजी हो जाएँगे

समझ जाएँगे, आप में एक हम हो जाएँगे, ना रहेंगे अधुरे जब एक ह़म हो जाएँगे ।

आप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
आप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँ,

पड़ेगा आना आपको हमारे पास या हमको बुलाना ।

है अधुरे हम प्रभु एक-दुजे बिना, है ये मेरा यकीन ।

छूप ना हो जहाँ छूप जाना वही, हम आखिर में खोज लेंगे जरूर ।

चैन चुराया है हमारा, जगाया है दिल में ऐसा दर्द आपने ।

चुराएँगे चैन हम भी आपका, बेचैन आपको कर देंगे ।

करेंगे इतना बेचैन प्रभु, आना पड़ेगा आपको हमारे पास ।

खेले खेल चाहे जीतना, आखिर बाजी हम ले जाएँगे ।

दर्शन पा ले आपका हम, तो राजी हो जाएँगे

समझ जाएँगे, आप में एक हम हो जाएँगे, ना रहेंगे अधुरे जब एक ह़म हो जाएँगे ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


āpa jāēm̐gē kahām̐ prabhu, binā hamārē jāēm̐gē kahām̐,

paḍa़ēgā ānā āpakō hamārē pāsa yā hamakō bulānā ।

hai adhurē hama prabhu ēka-dujē binā, hai yē mērā yakīna ।

chūpa nā hō jahām̐ chūpa jānā vahī, hama ākhira mēṁ khōja lēṁgē jarūra ।

caina curāyā hai hamārā, jagāyā hai dila mēṁ aisā darda āpanē ।

curāēm̐gē caina hama bhī āpakā, bēcaina āpakō kara dēṁgē ।

karēṁgē itanā bēcaina prabhu, ānā paḍa़ēgā āpakō hamārē pāsa ।

khēlē khēla cāhē jītanā, ākhira bājī hama lē jāēm̐gē ।

darśana pā lē āpakā hama, tō rājī hō jāēm̐gē

samajha jāēm̐gē, āpa mēṁ ēka hama hō jāēm̐gē, nā rahēṁgē adhurē jaba ēka ha़ma hō jāēm̐gē ।