View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 329 | Date: 01-Sep-19931993-09-011993-09-01आप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apa-jaenge-kaham-prabhu-bina-hamare-jaenge-kahamआप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँ,
पड़ेगा आना आपको हमारे पास या हमको बुलाना ।
है अधुरे हम प्रभु एक-दुजे बिना, है ये मेरा यकीन ।
छूप ना हो जहाँ छूप जाना वही, हम आखिर में खोज लेंगे जरूर ।
चैन चुराया है हमारा, जगाया है दिल में ऐसा दर्द आपने ।
चुराएँगे चैन हम भी आपका, बेचैन आपको कर देंगे ।
करेंगे इतना बेचैन प्रभु, आना पड़ेगा आपको हमारे पास ।
खेले खेल चाहे जीतना, आखिर बाजी हम ले जाएँगे ।
दर्शन पा ले आपका हम, तो राजी हो जाएँगे
समझ जाएँगे, आप में एक हम हो जाएँगे, ना रहेंगे अधुरे जब एक ह़म हो जाएँगे ।
आप जाएँगे कहाँ प्रभु, बिना हमारे जाएँगे कहाँ