View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 361 | Date: 14-Sep-19931993-09-141993-09-14कभी ना कहना उसे बेवफा, ना कहना कभी उसे बेदर्द तुमSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kabhi-na-kahana-use-bevapha-na-kahana-kabhi-use-bedarda-tumaकभी ना कहना उसे बेवफा, ना कहना कभी उसे बेदर्द तुम,
ना वह बेवफा है, ना वह बेदर्द, वह सबके दिल में बसा है, वह प्रेमी तो एक सदा ।
जरा प्रेम करके देखो, जरा प्यार करके देखो, उसे तुम खुद ही ना कहोगे कि कभी ना कहना उसे बेवफा…….
करता है जो उसे सच्चा प्रेम, निभाया है उसने उससे वफा, कभी बेवफाई ना की उसने,
ना वह दर्द देता, वह तो दर्द लेता, लेकर सारा दर्द हमारा, हमें सुख-चैन वह देता है, ना कहना उसे तुम बेदर्द ।
ना कभी कहना उसे बेरहम, वह तो बडा दयावान है,
माँगने पर क्षमा वह करे, सब अपराध माफ करके दिया उसने हमें दिया जीवन ,
देता है वह तो सबकुछ बिना माँगे भी, वह सबसे बडा दयावान, है कभी ना ……..
कभी ना कहना उसे बेवफा, ना कहना कभी उसे बेदर्द तुम