View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1737 | Date: 10-Sep-19961996-09-101996-09-10चाहे कोई जाने या ना जाने, पर धीरे-धीरे सब जान जाते हैं।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-koi-jane-ya-na-jane-para-dhiredhire-saba-jana-jate-haimचाहे कोई जाने या ना जाने, पर धीरे-धीरे सब जान जाते हैं।
आने पर इम्तिहान कि घड़ी, वक्त क्या है क्या नही, ये सब जान जाते हैं।
ना थी जिसकी गिनती कभी, उस पल दो पल कि मूल्यता को पहचान जाते है।
है एक पल की कितनी बड़ी ताकत, उसे पहचान जाते है।
चाहे कोई करे या ना करे वक्त कि कदर, पर वक्त कि मेहर बिना कुछ नही होता है।
आती है चंद पले ज़ब इम्तिहान कि, तो ये सबक सिखला जाती है।
वक्त से है हम कितने जूड़े, इसका अंदाजा हमें दिला जाती है।
हारजीत के लिए एक-एक पल कितना महत्वपूर्ण है, वह समझा जाती है।
जिंदगी में ये इम्तिहान कि कुछ पले, हमें सुधार जाती है।
सही क्या है, गलत क्या, इस बात से हमें वाकिफ करा जाती है।
चाहे कोई जाने या ना जाने, पर धीरे-धीरे सब जान जाते हैं।