View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1738 | Date: 10-Sep-19961996-09-101996-09-10वर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vartamana-ki-koi-kadara-nahi-bhavishya-ki-koi-phikra-nahiवर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।
ऐसे लोगों से भरी है ये दुनिया, ऐसे लोगों की कोई कमी नही।
पड़ी है सबकी, पर खुद की ही खुद को पडी नही, ऐसे ...
जी रहे है बस जीने के लिए, कोई मंजिल कोई राह नही, ऐसे ...
जीवन है क्या और जीना है क्या, इस बात की खबर नही, ऐसे ...
आए है क्यों और किसलिए, यहाँ ये जानने कि कोई तमन्ना नही, ऐसे ...
दुःखदर्द सहते रहे है, पर उसे कम करने कि कोई कोशिश नही, ऐसे...
जी रहे है जिंदगी ऐसे, जिसमें बंदगी जैसी कोई चीज़ नही, ऐसे ...
जा रहा है जीवन व्यर्थ जिसका, उन्हें कोई खेद नही, ऐसे
अपनी इच्छाओं और अपनी भावनाओं को संतुष्ट करने के सिवाय कोई बात नही
वर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।