View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1738 | Date: 10-Sep-19961996-09-10वर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vartamana-ki-koi-kadara-nahi-bhavishya-ki-koi-phikra-nahiवर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।

ऐसे लोगों से भरी है ये दुनिया, ऐसे लोगों की कोई कमी नही।

पड़ी है सबकी, पर खुद की ही खुद को पडी नही, ऐसे ...

जी रहे है बस जीने के लिए, कोई मंजिल कोई राह नही, ऐसे ...

जीवन है क्या और जीना है क्या, इस बात की खबर नही, ऐसे ...

आए है क्यों और किसलिए, यहाँ ये जानने कि कोई तमन्ना नही, ऐसे ...

दुःखदर्द सहते रहे है, पर उसे कम करने कि कोई कोशिश नही, ऐसे...

जी रहे है जिंदगी ऐसे, जिसमें बंदगी जैसी कोई चीज़ नही, ऐसे ...

जा रहा है जीवन व्यर्थ जिसका, उन्हें कोई खेद नही, ऐसे

अपनी इच्छाओं और अपनी भावनाओं को संतुष्ट करने के सिवाय कोई बात नही

वर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।

View Original
Increase Font Decrease Font

 
वर्तमान कि कोई कदर नही, भविष्य की कोई फिक्र नही।

ऐसे लोगों से भरी है ये दुनिया, ऐसे लोगों की कोई कमी नही।

पड़ी है सबकी, पर खुद की ही खुद को पडी नही, ऐसे ...

जी रहे है बस जीने के लिए, कोई मंजिल कोई राह नही, ऐसे ...

जीवन है क्या और जीना है क्या, इस बात की खबर नही, ऐसे ...

आए है क्यों और किसलिए, यहाँ ये जानने कि कोई तमन्ना नही, ऐसे ...

दुःखदर्द सहते रहे है, पर उसे कम करने कि कोई कोशिश नही, ऐसे...

जी रहे है जिंदगी ऐसे, जिसमें बंदगी जैसी कोई चीज़ नही, ऐसे ...

जा रहा है जीवन व्यर्थ जिसका, उन्हें कोई खेद नही, ऐसे

अपनी इच्छाओं और अपनी भावनाओं को संतुष्ट करने के सिवाय कोई बात नही



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


vartamāna ki kōī kadara nahī, bhaviṣya kī kōī phikra nahī।

aisē lōgōṁ sē bharī hai yē duniyā, aisē lōgōṁ kī kōī kamī nahī।

paḍa़ī hai sabakī, para khuda kī hī khuda kō paḍī nahī, aisē ...

jī rahē hai basa jīnē kē liē, kōī maṁjila kōī rāha nahī, aisē ...

jīvana hai kyā aura jīnā hai kyā, isa bāta kī khabara nahī, aisē ...

āē hai kyōṁ aura kisaliē, yahām̐ yē jānanē ki kōī tamannā nahī, aisē ...

duḥkhadarda sahatē rahē hai, para usē kama karanē ki kōī kōśiśa nahī, aisē...

jī rahē hai jiṁdagī aisē, jisamēṁ baṁdagī jaisī kōī cīja़ nahī, aisē ...

jā rahā hai jīvana vyartha jisakā, unhēṁ kōī khēda nahī, aisē

apanī icchāōṁ aura apanī bhāvanāōṁ kō saṁtuṣṭa karanē kē sivāya kōī bāta nahī