View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1778 | Date: 30-Sep-19961996-09-301996-09-30चाहे सुख हो, चाहे दुःख हो, चाहे मेरे जो भी हाल होSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chahe-sukha-ho-chahe-duhkha-ho-chahe-mere-jo-bhi-hala-hoचाहे सुख हो, चाहे दुःख हो, चाहे मेरे जो भी हाल हो,
पर प्रभु मेरा दिल सदा तेरे प्यार से भरा भरपूर हो|
चाहे खुशी हो या गम हो, चाहे मेरे बड़े बुरे हाल हो,
पर प्रभु मेरा मन सदा ही तेरे पास हो, तेरे साथ हो|
यही चाहता हूँ मैं, मेरी ना और कोई चाह हो।,
जो पहुँचे तुझ तक वही मेरी राह हो, ना और कोई राह हो|
मेरे लिए खुला तेरा प्यार भरा द्वार हो,
चाहे मिले किसीका या ना मिले पर तेरा सदा साथ हो|
चाहे रहूँ कही भी मैं, पर तू सदा ही मेरे पास हो,
रहूँ सदा तेरे प्यार कि मस्ती में, ना कभी हम उदास हो|
चाहे सुख हो, चाहे दुःख हो, चाहे मेरे जो भी हाल हो