View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1777 | Date: 30-Sep-19961996-09-301996-09-30पाकर भी तुझे ना पाए, ये बात मुझे मंजूर नहीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=pakara-bhi-tuje-na-pae-ye-bata-muje-manjura-nahiपाकर भी तुझे ना पाए, ये बात मुझे मंजूर नही,
पाना है तुझे पूर्ण रूप से हमें, इसके बिना हमें चैन नही।
तुं है तो है सबकुछ, बिन तेरे हम कुछ भी नही,
जाना है ये तो हमने अच्छी तरह, अब इस में कोई शक नही।
पाते है प्यार तुझसे ही, तेरे बिना अब हम रह पाते नही,
आकर तेरे पास फिर दूर जाना, ये बात हमें मंजूर नही।
एकाकार हो जाए तुझमें, ये अलग रूप भी हमें मंजूर नही|
यूँ तो है सबकुछ पास हमारे तेरी कृपा से, पर तेरी कमी हमें मंजूर नही|
पाकर तुझे पाएँगे चैन, इसके बिना चैन हमें मंजूर नही|
कुछ दूरी है बीच हमारे, ये हमें मंजूर नही पाना है, तुझे ना पाए...
धडकते दिल की धडकन हो तू, फिर हमें और कोई ख्वाईश नही,
पाना है खुदा तुझको और कुछ पाने की तमन्ना हम चाहते नही।
पाकर भी तुझे ना पाए, ये बात मुझे मंजूर नही