View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2927 | Date: 26-Oct-19981998-10-261998-10-26चेहरे पर तेरे जिंदगी रहती है, आँखों से तेरी जिंदगी मिलती हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=chehare-para-tere-jindagi-rahati-hai-ankhom-se-teri-jindagi-milati-haiचेहरे पर तेरे जिंदगी रहती है, आँखों से तेरी जिंदगी मिलती है,
अगर हो जाए इनायत तेरी, फिर बिगड़ी भी सँवरती है ।
मिल जाए तेरी आँखें, तो जादू ये जगा देती है,
होश चुरा लेती है हमारा, हमें मदहोशी में डूबो देती है ।
मायुसी और उदासी को वह दूर कर देती है,
रोम-रोम में हमारे आनंद को घोल देती है ।
करते ही जाए इबादत तेरी, हमारी रूह हमसे ये कहती है ।
मोहब्बत कहते है हम जिसे, वह पास तेरे ही मिलती है ।
चेहरे पर तेरे जिंदगी रहती है, आँखों से तेरी जिंदगी मिलती है