View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3213 | Date: 01-Feb-19991999-02-011999-02-01दर्द का पता नही हमें, और हम दवा ढूँढ रहे हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=darda-ka-pata-nahi-hamem-aura-hama-dava-dhundha-rahe-haiदर्द का पता नही हमें, और हम दवा ढूँढ रहे है,
कैसे पाए हम अपने दर्द की दवा, के दर्द से अनजान है ।
पीते है दवा नई-नई, नये-नये तरीके अपना रहे है,
कर रहे है काज, पर यकीन के साथ ना आगे बढ़ रहे है ।
ख्वाइशों में हम आज भी अपनी खेल रहे है,
वही पलछीन का मेला, के उसी दौर से ही गुजर रहे है ।
दाँव पर दाँव नये-नये लगा रहे है ।
खोने और पाने के सिलसिले में अभी बरकरार रहे है ।
दर-ब-दर भटककर, ठिकाना अपना बदल रहे है,
के अपने दर्द की दवा हम ढूँढ रहे है ।
दर्द का पता नही हमें, और हम दवा ढूँढ रहे है