View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3214 | Date: 01-Feb-19991999-02-011999-02-01व्यवहार में पड़े, जरूरत जिसकी वह तो करना हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vyavahara-mem-padae-jarurata-jisaki-vaha-to-karana-haiव्यवहार में पड़े, जरूरत जिसकी वह तो करना है,
पर हर वक्त ना उस में उलझे रहना है,
के जिस काज के लिए आए है उसे पूरा करना है,
कुछ और नही सिर्फ खुदा से प्यार तो करना है ।
ना दर्द को अपने याद करके रोना है, ना दर्द में खो जाना है,
चाहे कुछ भी होता हो, पर हमें तो सदा तुझमें सदा रहना है ।
आँख बंद करके ना ही हमें सदा बैठे रहना है,
ना ही संन्यास लेकर सबकुछ छोड़ जाना है ।
मन से तो हमें सदा तेरा ध्यान करना है,
साँसों में अपनी तेरा स्मरण हमें भरना है, के कुछ और नही ...
व्यवहार में पड़े, जरूरत जिसकी वह तो करना है