View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4331 | Date: 09-Jan-20022002-01-092002-01-09देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेराSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dekha-raha-hum-teri-ankhom-mem-mila-jaye-parichaya-meraदेख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेरा,
ढूँढ़ रहा हूँ तेरी आँखों में मैं परिचय मेरा,
देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे तमन्नाओं का ताला,
लगा यूँ ताला अपनी तमन्नाओं का, होकेर रह जाऊँ तेरा देख .....
देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे मोहब्बत का प्याला,
पी लूँ मैं उसे पूरा, कि बन जाऊँ मैं, तेरा ही तेरा, देख रहा हूँ .....
जान लूँ अगर खुद को, पहचान लूँ अगर खुद को,
यकीन है दिल को मेरे मिट जायेगा ये तेरा-मेरा, कि देख रहा हूँ .....
पलक झपकना छोड़ दिया है तूने इंतज़ार में मेरे,
तू भी चाहता है यही के मिल जाये मुझे परिचय मेरा ।
देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेरा