View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4331 | Date: 09-Jan-20022002-01-09देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेराhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dekha-raha-hum-teri-ankhom-mem-mila-jaye-parichaya-meraदेख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेरा,

ढूँढ़ रहा हूँ तेरी आँखों में मैं परिचय मेरा,

देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे तमन्नाओं का ताला,

लगा यूँ ताला अपनी तमन्नाओं का, होकेर रह जाऊँ तेरा देख .....

देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे मोहब्बत का प्याला,

पी लूँ मैं उसे पूरा, कि बन जाऊँ मैं, तेरा ही तेरा, देख रहा हूँ .....

जान लूँ अगर खुद को, पहचान लूँ अगर खुद को,

यकीन है दिल को मेरे मिट जायेगा ये तेरा-मेरा, कि देख रहा हूँ .....

पलक झपकना छोड़ दिया है तूने इंतज़ार में मेरे,

तू भी चाहता है यही के मिल जाये मुझे परिचय मेरा ।

देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेरा

View Original
Increase Font Decrease Font

 
देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये परिचय मेरा,

ढूँढ़ रहा हूँ तेरी आँखों में मैं परिचय मेरा,

देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे तमन्नाओं का ताला,

लगा यूँ ताला अपनी तमन्नाओं का, होकेर रह जाऊँ तेरा देख .....

देख रहा हूँ तेरी आँखों में मिल जाये मुझे मोहब्बत का प्याला,

पी लूँ मैं उसे पूरा, कि बन जाऊँ मैं, तेरा ही तेरा, देख रहा हूँ .....

जान लूँ अगर खुद को, पहचान लूँ अगर खुद को,

यकीन है दिल को मेरे मिट जायेगा ये तेरा-मेरा, कि देख रहा हूँ .....

पलक झपकना छोड़ दिया है तूने इंतज़ार में मेरे,

तू भी चाहता है यही के मिल जाये मुझे परिचय मेरा ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


dēkha rahā hūm̐ tērī ām̐khōṁ mēṁ mila jāyē paricaya mērā,

ḍhūm̐ḍha़ rahā hūm̐ tērī ām̐khōṁ mēṁ maiṁ paricaya mērā,

dēkha rahā hūm̐ tērī ām̐khōṁ mēṁ mila jāyē mujhē tamannāōṁ kā tālā,

lagā yūm̐ tālā apanī tamannāōṁ kā, hōkēra raha jāūm̐ tērā dēkha .....

dēkha rahā hūm̐ tērī ām̐khōṁ mēṁ mila jāyē mujhē mōhabbata kā pyālā,

pī lūm̐ maiṁ usē pūrā, ki bana jāūm̐ maiṁ, tērā hī tērā, dēkha rahā hūm̐ .....

jāna lūm̐ agara khuda kō, pahacāna lūm̐ agara khuda kō,

yakīna hai dila kō mērē miṭa jāyēgā yē tērā-mērā, ki dēkha rahā hūm̐ .....

palaka jhapakanā chōḍa़ diyā hai tūnē iṁtaja़āra mēṁ mērē,

tū bhī cāhatā hai yahī kē mila jāyē mujhē paricaya mērā ।