View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2050 | Date: 15-Mar-19971997-03-151997-03-15देखे बस तुझे और तुझे प्रभु, ऐसी नजर की मुझे तलाश हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=dekhe-basa-tuje-aura-tuje-prabhu-aisi-najara-ki-muje-talasha-haiदेखे बस तुझे और तुझे प्रभु, ऐसी नजर की मुझे तलाश है,
चाहता हूँ मैं अपनी नजर ऐसी, जिससे हरपल तेरा दीदार हो।
दिल के करीब पाऊँ तुझे कुछ इस तरह, हरघड़ी अपनी मुलाकात हो,
चाहत है मेरी यही, यही तो है मेरी आरजू कि तू हरदम करीब हो मेरे।
वह ख्वाब हो या हकिकत, पर तू हमारे हर हाल में शामिल हो,
हमारी नजर में सदा उभरती प्रभु तेरी ही मूरत हो, तेरी ही तस्वीर हो।
दिल के गहराइयों में भी छिपी प्रभु तेरी मोहब्बत हो,
ना ही चाहते है हम कुछ भी, बस तेरे प्यार से अपनी दुनिया आबाद हो।
चाहे हो वह कोई भी राह पर, हर राह की मंजिल प्रभु तू ही है,
करेगा मेरी ख्वाइश बहुत जल्द तू पूरी, हर बात की मुझे पूरी आस है।
देखे बस तुझे और तुझे प्रभु, ऐसी नजर की मुझे तलाश है